अमेरिका में 18 कैरेट सोने से बनी 101 किलो वजनी टॉयलेट सीट “अमेरिका” नाम से होगी नीलाम
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
अमेरिका में 18 कैरेट सोने से बनी 101 किलो वजनी टॉयलेट सीट “अमेरिका” नाम से नीलाम होगीमौरिजियो कैटेलन की इस कलाकृति की शुरुआती कीमत 88 करोड़ रुपये तय की गई है
कलाकार ने इसे अमीरी और जरूरत के विरोधाभास को दिखाने वाले सामाजिक व्यंग्य के रूप में बनाया
