*रिपोर्ट भरतसिंह आर ठाकोर अरवल्ली गुजरात*
*मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने प्रचंड जनसैलाब के अदम्य उत्साह के बीच ‘सरदार@150 : राष्ट्रीय यूनिटी मार्च’ का शुभारंभ कराया*
*करमसद से केवडिया तक 152 किलोमीटर लंबी पदयात्रा के शुभारंभ अवसर पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा, केन्द्रीय राज्य मंत्रियों श्रीमती अनुप्रिया पटेल एवं श्रीमती निमुबेन बांभणिया की विशेष उपस्थिति*-: मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल :-*
• *‘सरदार पटेल@150 : यूनिटी मार्च’ पदयात्रा राष्ट्रभक्ति का राजमार्ग प्रशस्त करेगी*
• *प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी प्रेरित यह पदयात्रा सरदार पटेल को श्रेष्ठ श्रद्धांजलि है*
• *प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण का महाकार्य हो रहा है*
• *यह राष्ट्रीय पदयात्रा सरदार साहब के जीवन मूल्यों एवं आदर्शों को जानकर राष्ट्र निर्माण में सहभागी होने के लिए स्वर्णिम अवसर है*
• *देश में अनेक कल्याणकारी योजनाओं के सटीक क्रियान्वयन के कारण करोड़ों लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं*
*यह पदयात्रा कोई साधारण पदभ्रमण नहीं; बल्कि देश की एकता, अखडंता एवं राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक समान लौह पुरुष सरदार पटेल को समर्पित विशेष आयोजन है : त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री माणिक साहा*
*गांधीनगर, 26 नवंबर :* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से सरदार साहब की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित करमसद से केवडिया तक की राष्ट्रीय पदयात्रा ‘सरदार@150 : यूनिटी मार्च’ को मंगलवार को मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल तथा त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री माणिक साहा ने फ्लैग ऑफ करके प्रस्थान कराया।आणंद जिले के करमसद में प्रचंड जनसैलाब के अदम्य उत्साह तथा ‘जय सरदार’ के गगनभेदी नारों की गूंज के साथ यह राष्ट्रीय पदयात्रा आगामी 6 दिसंबर को सरदार पटेल की विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा यानी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुँचेगी।
150 स्थायी पदयात्रियों के साथ आणंद के अलावा वडोदरा तथा नर्मदा जिलों से गुजरने वाली इस पदयात्रा का भव्य शुभारंभ कराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘सरदार@150 : यूनिटी मार्च’ पदयात्रा राष्ट्रभक्ति का राजमार्ग प्रशस्त करेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी प्रेरित यह पदयात्रा सरदार पटेल को श्रेष्ठ श्रद्धांजलि है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने संविधान दिवस के अवसर पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर तथा संविधान सभा के सभी सदस्यों को आदरपूर्वक नमन करते हुए कहा कि विश्व नेता तथा ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के प्रेरणास्रोत श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में सरदार साहब की 150वीं जयंती भव्य रूप से मनाने का आयोजन हुआ है। इसी उपक्रम में जहाँ सरदार साहब का बचपन बीता था और जहाँ उनकी शिक्षा-दीक्षा हुई थी, उस पवित्र भूमि करमसद से एकता के प्रतीक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी-केवडिया तक यह यूनिटी मार्च आयोजित हो रही है।मुख्यमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लौह पुरुष सरदार पटेल को दी गई सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए कहा कि सरदार साहब की यह अभूतपूर्व प्रतिमा विश्वभर में भारत के सामर्थ्य एवं गौरव के इतिहास का जीवंत प्रतीक बनी है।
श्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि सरदार साहब ने स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद देश के उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के रूप में 562 देसी रजवाड़ों का विलय कर अखंड भारत का निर्माण किया था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरदार साहब के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार साहब द्वारा दिए गए राष्ट्रीय एकता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य के साथ यह यूनिटी मार्च आयोजित हो रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस पदयात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों से लोग सरदार साहब के जीवन मूल्यों को जानेंगे तथा राष्ट्रीय एकता का भाव अधिक सुदृढ़ होगा।
उन्होंने सरदार साहब के मूल्यों के आधार पर नए भारत के निर्माण का महाकार्य हो रहा होने का उल्लेख करते हुए जोड़ा कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक राम मंदिर में श्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से ध्वजारोहण के साथ मंदिर निर्माण कार्य संपन्न हुआ है। कुछ दिन पहले देश की श्रम शक्ति का सम्मान करने वालीं ऐतिहासिक चार श्रम संहिताएँ देश में लागू हुई हैं। सरदार साहब हमेशा श्रमिकों एवं किसानों के हित के लिए कार्यरत रहे, जिन्होंने अहमदाबाद के कामगारों के अधिकार तथा खेडा व बारडोली के किसानों को न्याय दिलाने के लिए अंग्रेजी हुकूमत को झकझोर दिया था।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय एकता की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 समाप्त हुई, जिसके परिणामस्वरूप कश्मीर से कन्याकुमार तक भारत एक एवं अखंड राष्ट्र बना है। श्री नरेन्द्र मोदी ने यह भी कहा है कि राष्ट्र तथा समाज के लिए राष्ट्रीय एकता अत्यंत ही आवश्यक है।
श्री पटेल ने कहा कि सरदार साहब का गरीबी दूर करने का सपना प्रधानमंत्री ने पूरा किया है। देश में अनेक कल्याणकारी योजनाओं के सटीक क्रियान्वयन के कारण करोड़ों लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। करोड़ों लोगों को उनके सपनों का घर मिला है तथा स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध हुआ है।
मुख्यमंत्री ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के माध्यम से विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने का अनुरोध करते हुए जोड़ा कि प्रधानमंत्री ने जब उनका संमग्र जीवन ‘राष्ट्र प्रथम’ के भाव के साथ देश को समर्पित किया है, तब हम सभी एकता के मूल मंत्र को आत्मसात कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए आगे बढ़ेंगे। यही सरदार साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री श्री माणिक साहा ने कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रह कर अपने प्रेरक संबोधन में ‘सरदार@150 : यूनिटी मार्च’ अंतर्गत त्रिपुरा राज्य में मनाए गए उत्सव तथा आयोजन की रूपरेखा दी। उन्होंने दृढ़तापूर्वक कहा कि यह पदयात्रा कोई सामान्य पदभ्रमण नहीं है; बल्कि देश की एकता, अखंडता तथा राष्ट्रीय स्वाभिमान के प्रतीक समान लौह पुरुष सरदार पटेल को समर्पित विशेष आयोजन है। उन्होंने राज्य की जनता तथा त्रिपुरा की ओर से उपस्थित सभी को अभिनंदन दिया।
श्री साहा ने इस वर्ष के राष्ट्रीय एकता दिवस उत्सव को विशेष बताया और ‘सरदार@150 : यूनिटी मार्च’ का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय पदयात्रा स्वतंत्र भारत के एकीकरण के शिल्पकार सरदार पटेल के योगदान का स्मरण कर देश के युवाओं में देशभक्ति, एकता तथा उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ बनाएगी। इस अभियान की मूल भावना ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ से जुड़ी हुई है।
उन्होंने इस अवसर पर सरदार पटेल के ऐतिहासिक योगदान का स्मरण करते हुए आगे कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 562 देसी रजवाड़ों का विलय कर अखंड भारत का निर्माण सरदार साहब की असीमित दूरदर्शिता, दृढ़ नेतृत्व एवं राष्ट्र प्रेम को व्यक्त करता है। सरदार पटेल देश की एकता एवं संगठित राष्ट्रीयता के लिए जीवनभर समर्पित रहे।
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री ने वर्ष 2014 से सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय की सराहना की। वर्ष 2015 में सरदार पटेल की 140वीं जयंती पर प्रधानमंत्री ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ पहल की परंपरा शुरू की थी; जो देश की भाषा, संस्कृति एवं विरासत को जोड़ने का राष्ट्रीय अभियान है। उन्होंने गौरवपूर्वक कहा कि गुजरात में नर्मदा तट पर स्थापित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, जो विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा है, देश की एकता तथा शक्ति की विशिष्ट प्रतीक है।
अंत में श्री साहा ने यूनिटी मार्च को देश को सुदृढ़, समृद्ध एवं एकताबद्ध बनाने का संकल्प व्यक्त करने वाली बताते हुए युवाओं से राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने, एकता को सर्वोच्च मूल्य के रूप में बनाए रखने और सरदार पटेल के संकल्पित भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की।
आरंभ में राज्य के कृषि मंत्री श्री जीतूभाई वाघाणी ने स्वागत संबोधन में कहा कि सरदार साहब के जीवन तथा कार्यों को जानने के अलावा देश को एक करने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों को जन-जन तक पहुँचाने का यह अवसर है। गुजरात के दो सपूत सरदार पटेल तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विश्वनायक सिद्ध हुए हैं। श्री वाघाणी ने राष्ट्रीय पदयात्रा की रूपरेखा भी दी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री जगदीश विश्वकर्मा ने संविधान दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उत्सव को देश के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरदार पटेल, भगवान बिरसा मुंडा तथा वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष का उत्सव एक शुभ समन्वय है तथा यह देश के लिए गौरव का क्षण है।
राष्ट्रीय पदयात्रा का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने जिस प्रकार देसी रजवाड़ों को एक कर अखंड भारत के निर्माण में महायोगदान दिया है, उसे सच्चे अर्थ में भावांजलि देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व एवं मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में ‘सरदार@150 : यूनिटी मार्च’ का आयोजन किया गया है।
श्री विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरदार पटेल की ‘एक भारत’ की परिकल्पना साकार करने के लिए ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ तथा ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने स्वदेशी वस्तुएँ अपनाने का अनुरोध करते हुए सभी को आत्मनिर्भर भारत के लिए संकल्पबद्ध किया।इस अवसर पर आणंद जिला कलेक्टर श्री प्रवीण चौधरी ने इस पदयात्रा को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश का पठन किया।
महानुभावों ने कार्यक्रम से पूर्व सरदार पटेल के निवास स्थान पर जाकर वहाँ उन्हें स्मरणांजलि दी। इसके बाद शास्त्री मैदान में आयोजित कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल ने सरदार पटेल की जीवन यात्रा को दर्शाने वाला गीत रिमोट कंट्रोल से लॉन्च किया। इस अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एकता पदयात्रा की ‘माई भारत’ द्वारा निर्मित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती निमुबेन बांभणिया, राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रमणभाई सोलंकी, वित्त राज्य मंत्री श्री कमलेशभाई पटेल, आणंद के सांसद श्री मीतेशभाई पटेल, खेडा के सांसद श्री देवूसिंह चौहाण, भाजपा महासचिव श्री सुनील बंसल, जिला अग्रणी श्री संजयभाई पटेल, आणंद जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हसमुखभाई पटेल, आणंद जिले के विधायक श्री योगेशभाई पटेल, श्री विपुलभाई पटेल, नडियाद के विधायक श्री पंकज देसाई, केन्द्रीय युवा एवं खेल सचिव श्री पल्लवी जैन, खेडा जिला कलेक्टर श्री अमित प्रकाश यादव, करमसद-आणंद महानगर पालिका आयुक्त श्री मिलिंद बापना, जिला विकास अधिकारी सुश्री देवहुति, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव जसाणी, गुजरात साहित्य अकादमी के अध्यक्ष श्री भाग्येश झा सहित देश एवं राज्य के अग्रणी पदाधिकारी, अधिकारी, युवा तथा विद्यार्थी भी राष्ट्रीय एकता पदयात्रा के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहकर इस ऐतिहासिक घटना के साक्षी बने।




