ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
*CBI ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।*CBI से जुड़े सोर्सेज से जानकारी मिल रही है कि भुल्लर की कोठी से 5 करोड़ से ज्यादा का कैश मिला है। यह कैश 3 बैग और 1 अटैची में भरा हुआ था। जिसके बाद CBI टीम को नोट गिनने की 2 मशीनें मंगानी पड़ीं। इसके अलावा लग्जरी गाड़ियां और गहने भी बरामद हुए हैं। 15 प्रॉपर्टी का भी पता चला है।