Etawah News: धौलपुर खेड़ा गांव में युवक का शव पेड़ पर लटका मिला, पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
![]() |
| मृतक शिव कुमार |
मृतक की पहचान शिव कुमार (23 वर्ष), पुत्र रोशन लाल के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने बताया कि शिव कुमार का किसी से कोई विवाद नहीं था और न ही किसी तरह की कोई आशंका जताई गई थी। वे रात को घर में ही सोए हुए थे, लेकिन यह पता नहीं चला कि वह कब घर से निकला। सुबह ग्रामीणों ने खेतों की ओर एक पेड़ पर उसका शव लटका देखा और परिजनों को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्रित करने हेतु फॉरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों के अनुसार, शिव कुमार शांत स्वभाव का युवक था। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही करेगी।
