Etawah News: जसवंतनगर में ब्राह्मण समाज महासभा ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: ब्लॉक के बलरई में पाराशर गेस्ट हाउस में ब्राह्मण समाज महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष लव पांडे के नेतृत्व में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें ब्लॉक के 40 से अधिक ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त करके अपने परिवारों को गौरवान्वित किया।। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्म दत्त द्विवेदी ने की।मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मैनपुरी में समाज की लड़ाई लड़ने वाले पंडित किशन दुबे ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अरुण दुबे ने संबोधित करते हुए कहा कि *संघे शक्ति कलयुगे* आज समाज को मजबूत संगठन की आवश्यकता है और संगठन की मजबूती के लिए हर एक व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक है।।। संगठन प्रति माह अपने संकल्पों को पूरा करता है जिसमें एक प्रकल्प मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान आज संपन्न हुआ पिछले माह वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित हुआ था।। बुजुर्ग हमारे समाज की धरोहर हैं प्रेरणा के स्रोत हैं वही मेधावी बच्चे देश का भविष्य।।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आर डी पाठक इंटर कॉलेज के प्रबंधक सर्वेश पाठक जी उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रेम किशोर पाठक जी ने किया। पंडित लव पांडेय , पंडित सुनील पाठक जी , पंडित सुशील मिश्रा जी , पंडित सत्यवीर पाठक जी , पंडित रामकिशोर पांडेय जी , पंडित अतुल महेरे जी,पंडित प्रवीन तिवारी जी, पंडित सौरभ दुबे जी ,पंडित धर्मेन्द्र पाठक जी , पंडित जयकांत पांडेय , पंडित श्याम मोहन मिश्रा जी , पंडित रितिक दुबे , पंडित अनिल चतुर्वेदी , पंडित क्षितिज मिश्रा जी , पंडित अभिषेक चौधरी , पंडित अंकित पांडेय जी , पंडित ऋषभ तिवारी जी , पंडित अंशुल दुबे जी आदि ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे।
