विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ
मनेद्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज को लेकर सियासी घमासान, नारियल वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार
मनेद्रगढ़। मनेद्रगढ़ में आयोजित 220 बिस्तर वाले अस्पताल के भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं मनेद्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल के बयान ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। मंत्री ने कार्यक्रम में कहा—
> “मेडिकल कॉलेज के लिए कांग्रेसी बोरे में नारियल लेकर घूमते थे, लेकिन उन्हें जमीन नहीं मिली। अब मेडिकल कॉलेज बन रहा है, पता नहीं कांग्रेसियों को विकास दिखाई क्यों नहीं देता। हमारे और उनके चश्मे में अंतर है।”
मंत्री के इस "नारियल वाले बयान" पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया है।
पूर्व विधायक गुलाब कमरों ने मंत्री के बयान को "भाजपा की राजनीतिक नाटकबाज़ी" करार देते हुए कहा—
> “भाजपा सरकार तो बस फोटो खिंचवाने में माहिर है। मेडिकल कॉलेज की घोषणा और प्रारंभिक प्रक्रिया कांग्रेस सरकार में आरम्भ हो चुकी थी। यदि कांग्रेस ने पहल न की होती, तो आज आप नारियल नहीं फोड़ रहे होते।”
गुलाब कमरों ने आगे कहा—
> “भाजपा सिर्फ कांग्रेस के कार्यों पर झंडा गाड़ने में लगी है। मेडिकल कॉलेज कांग्रेस ने दिया है, और उसका लोकार्पण भी कांग्रेस ही करेगी। असल में समस्या चश्मे की नहीं, नीयत की है। पांच साल में कांग्रेस के किए गए विकास कार्य भाजपा को दिखाई नहीं देते।”
पूर्व विधायक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की पिछली 15 साल की सरकार में विकास केवल कागजों में दिखा। उन्होंने कहा—
> “जनता जानती है कि भाजपा ने पंद्रह साल में क्या किया। कांग्रेस सरकार ने स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत सुविधाओं में वास्तविक काम किया, जिसे अब भाजपा अपने नाम करने में जुटी है।”
गुलाब कमरों के इस बयान के बाद मनेद्रगढ़ में राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। जहां एक ओर भाजपा विकास के दावे कर रही है, वहीं कांग्रेस इसे “पुराने कामों पर नया ठप्पा लगाने की राजनीति” बता रही है।