चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
राजकीय मेला बेरिया घाट का निरीक्षण करते क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु
एसडीएम बिलग्राम एन राम ने राजस्व टीम को दिए व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश।
मल्लावां, हरदोई,कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा तट पर पंडाल व रावटी लगाकर 5 दिन के लिए क्षेत्र से लेकर दूर दराज तक के लोग पचभीखा का स्नान करने के लिए रुकते हैं। उनके सुख सुविधा आने जाने वाले का रास्तों गंगा तट की साफ सफाई सुरक्षा व्यवस्था बिजली पानी व शौचालयो की व्यवस्था के लिए प्रशासनिक स्तर पर बड़ी संख्या में तैयारी की जा रहीं है जिसका निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्र के यशस्वी विधायक आशीष सिंह आशु ने गंगा तट पर पैदल घूम-घूम कर भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान कमियों को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को सचेत किया कहां की आने-जाने मे दर्शनार्थियों के लिए कोई भी अव्यवस्था न उत्पन्न हो पाए वही मेला में लग रही रावटियो को लेकर कहां कि किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए हर किसी को सुख सुविधा प्रदान होना चाहिए किसी भी प्रकार का किसी के साथ उत्पीड़न भी नहीं होना चाहिए।
उन्होंने उप जिला अधिकारी बिलग्राम से कहां कि इन व्यवस्थाओं पर पैनी नजर रखनी होगी दूर दराज से आए हुए स्नान करने वाले दर्शनाधियों को किसी भी प्रकार का कोई अवरोध उत्पन्न नहीं होना चाहिए उन्होंने उप जिला अधिकारी से कहा कि संबंधित विभागों को निर्देशित करें कि किसी भी प्रकार की कोई अवस्था ना हो पाए बेरिया घाट राजकीय मेल के उत्थान के लिए किसी तरह की कोई कमी ना रखी जाए।
इस मौके पर एन राम एसडीएम बिलग्राम हरे कृष्णा शर्मा प्रशिक्षु सीओ प्रभारी मल्लावा एसडीओ मल्लावा राजस्व निरीक्षक फूल सिंह हरिशंकर वर्मा लेखपाल रोहित कुशवाहा सीपी वर्मा डगरु राम गोपाल द्विवेदी नगर पालिका लोक निर्माण विभाग जल विद्युत फायर अन्य संबंधित विभाग के लोग मौके पर मौजूद रहे।


