Etawah News: जसवंतनगर में पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित वारंटी अभियान के तहत की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक कमल भाटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए वारंटियों में एक अभियुक्त निवासी मोहल्ला, जसवंतनगर शामिल है। अभियुक्त एसीजेएम-द्वितीय इटावा न्यायालय से संबंधित एनबीडब्ल्यू (NBW) मु.नं. 1013/2022, अ.सं. 550/2021, धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत वांछित था।दूसरा वारंटी आरोपी निवासी जसवंतनगर है। अभियुक्त एसीजेएम-द्वितीय इटावा न्यायालय से संबंधित एनबीडब्ल्यू मु.नं. 158/2025, अ.सं. 236/2023, धारा 294 भादवि के तहत वांछित था।