न्यू एंजलिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों का ओपन डे का कार्यक्रम आयोजित किया गया
जनपद प्रतापगढ़
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
प्रतापगढ़ में शनिवार को न्यू एंजलिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों का ओपन डे रखा गया इसमें सभी गार्जियन पार्टिसिपेट किये और बच्चों को प्रिंसिपल महोदया द्वारा हाफ इयरली एग्जाम की कॉपी गार्जियन को दिखाई गई और शिक्षक और बच्चों के और बेहतर तालमेल कैसे बनाएं जाए इस पर चर्चा की गई उसी क्रम में लाइव न्यूज़ इंडिया यूपी के प्रमुख इं. गंगेश मिश्रा और जनपद टीम के प्रमुख अमितेश मिश्रा भी मौजूद रहे।