Etawah News: जसवंतनगर के ग्राम धरवार में अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा को किया खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश, पुलिस बल मौके पर तैनात
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: क्षेत्र के ग्राम धरवार में अज्ञात तत्वों ने एक बार फिर संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना ग्राम धरवार में स्थित पुलिस चौकी के ठीक सामने प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बने अम्बेडकर पार्क में हुई। ग्रामीणों के अनुसार, गुरवार सुबह जब लोग अम्बेडकर पार्क की ओर जा रहे थे, तो उन्होंने डॉ. अंबेडकर की मूर्ति को हाथ कों टूटे अवस्था में देखा। यह दृश्य देखकर गांव में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
बताते है कि इसी स्थान पर स्थापित यह प्रतिमा 13 अप्रेल वर्ष 2024 में भी अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त की जा चुकी है। तब भी ग्रामीणों ने पुलिस को संभावित आरोपियों के नाम बताए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। ग्रामीणों का कहना है कि चौकी के बिल्कुल पास इस तरह की घटना होना पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।
घटना की जानकारी मिलते ही एस पी अभयनाथ त्रिपाठी सीओ सिटी अभय नारायण राव व सीओ आयुषी सिंह तहसीलदार सदर राजकुमार व तहसीलदार नेहा सचान और थानाध्यक्ष कमल भाटी व दिवाकर सरोज पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे। उप जिलाधिकारी कुमार सत्यमजीत का घटना स्थल पर न होना चर्चा का विषय बना रहा परन्तु 12:15 बजे बे भी घटना स्थल पर सबसे बाद में पहुँचे.पता चला है बे छुट्टी पर थे. फिर भी बो थोड़ा लेट ही सही पर घटना स्थल पर पहुँचे जरूर.
इस दौरान बसपा जिला अध्यक्ष सुनील जाटव प्रधान मनीष जाटव, रिंकू जाटव स्थानीय राहुल, मोहित जाटव व बाबा साहेब अंबेडकर समिति के अध्यक्ष अश्वनी प्रताप के साथ अनेक अनुयायी भी मौके पर पहुंच गए और प्रशासन के विरोध में नाराजगी जताई।
उन्होंने मांग की कि मूर्ति तोड़ने वालों की शीघ्र पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और गांव में सामाजिक सौहार्द बना रहे और पार्क में एक सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया था, लेकिन कुछ दिन पहले वह कैमरा भी गायब हो गया। लोगों ने मांग की है कि कैमरा चोरी के साथ-साथ इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलेगी, तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे। हालांकि पुलिस ने सभी कों समझाबुझाकर मामला शांत कराया व धरवार प्रधान कों नई प्रतिमा लगवाने के लिए कहा गया है. बताया गया है पुलिस ने दो संदिग्ध युवक हिरासत में लेकर गहनता से पूँछताछ की जा रही है।

