चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
दहेज की मांग को लेकर नव विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से निकाला
बघौली हरदोई थाना क्षेत्र के ग्राम तेजा पुरवा निवासी संतराम पुत्र मुंशीलाल ने अपनी पुत्री स्नेह लता की शादी एक वर्ष पहले सिद्धपाल पुत्र कुंवरपाल, निवासी ग्राम सकाहा थाना बेहटा गोकुल के साथ की थी। विवाह के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग सिद्धपाल, उसके पिता कुंवरपाल, करिश्मा, महिमा, तथा रिश्तेदार अंशुल पुत्र नेकराम निवासी सेहरमऊ दहेज में सोने की चेन, रंगीन टीवी और फ्रिज की मांग शुरू कर दी। इन मांगों को पूरा करने से इंकार करने पर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर नवविवाहिता ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पूर्व पैरों पर तेजाब डाल कर बंद रखा कुछ दिन बाद भगा दिया और धमकी दी कि यदि वह दोबारा ससुराल लौटी तो उसे जान से मार देंगे।
पीड़िता के अपने पिता के साथ थाने पहुँच कर शिकायत की