*छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को तोड़ना पुरे राज्य के माताओ और बहनो का अपमान है --- बलाई बोस*
रिपोर्टर /उत्तम बनिक पखांजूर
अखिल भारतीय हिन्दू परिषद के कांकेर जिला अध्यक्ष बलाई बोस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है की छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा जो की राज्य के माताओ का एक सम्मान प्रतिक है उसे तोडना राज्य के प्रत्येक माताओ का अपमान है इन कुरकमियों को तुरंत गिरफ्तार करकर उन्हें राज द्रोह की कठोर सजा सुनानी चाहिए जिससे आगे कोई भी इस तरह राज्य और राष्ट्र के गौरव और सम्मान को ठेस न पंहुचा सके छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा केवल एक मूर्ति ही नहीं है वरन वह इस राज्य के निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे लाखो लोगो के अस्मिता के प्रतिक भी है कुछ असामाजिक त्वत्त के द्वारा इस प्रकार के दंडनीय कृत के कारण समाज के असंतोष का बतावरण उत्पन्न होता है,, अगर इस समंध के बिरोध मे भारत बंद जैसे कार्यक्रम हुए तो अखिल भारतीय हिन्दू परिषद कदम से कदम विरोध मे साथ खड़ा रहेगा! एवं हर विषम परिस्थिति में अपनी जान निछावरकर समाज की रक्षा करेंगे!