सौरभ पाण्डेय लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ महापर्व पर दिया श्रद्धालुओं को आशीर्वाद, छठ घाट पर की पूजा-अर्चना
मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लक्ष्मण मेला मैदान स्थित गोमती तट पर आयोजित ‘छठ पूजा’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने छठ महापर्व के पावन अवसर पर सूर्य उपासना की और श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ महापर्व आस्था, श्रद्धा और शुद्धता का पर्व है, जो लोक संस्कृति और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने श्रद्धालुओं के बीच पहुँचकर व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि घाटों पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा छठ पर्व के सफल आयोजन हेतु सुरक्षा, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था सहित सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।


