ट्रैक्टर की एक हैडलाइट बनी दो भाइयों की मौत की वजह ,हादसे में चचेरे भाइयों की मौत हो गई ।
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित TTN 24
एंकर :फर्रुखाबाद जनपद के नबावगंज थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई थी। दोनों युवक एक सगाई समारोह से लौट रहे थे। सोमवार को परिजनों ने बताया कि ट्रैक्टर में केवल एक लाइट थी, जिसके कारण यह हादसा होने की आशंका है।मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के गेसिंगपुर गांव निवासी 28 वर्षीय मोहित जाटव अपने चचेरे भाई 25 वर्षीय राहुल के साथ शनिवार को नबावगंज थाना क्षेत्र के बराकेशव गांव गए थे। वे अपने फुफेरे भाई की सगाई में शामिल होने गए थे, जिसकी शादी उनके मोहल्ले की ही एक युवती से होनी थी।सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद देर रात दोनों बाइक से अपने गाँव लौट रहे थे। जब वे नबावगंज थाना क्षेत्र के नगला उमेदपेद गाँव के पास पहुंचे, तो सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में दोनों भाई सड़क किनारे गिर गए और बाइक दूर झाड़ियों में जा गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।घटना की सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के परिजन और रिश्तेदार मौकेपहुंचे


