Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

सिकंदराबाद: 47वीं ऑल इंडिया रेलवे कबड्डी (महिला) चैम्पियनशिप में दक्षिण मध्य रेलवे महिला कबड्डी टीम विजेता बनी, फाइनल मुकाबले में साउथ ईस्टर्न रेलवे को 25-19 के अंतर से हराया

 नल्लापु.तिरूपति, 

ब्यूरो चीफ तेलंगाना.

सेल नंबर:-9701617770,

Date:10-10-2025.

लोकेशन:- Secunderabad .




47वीं ऑल इंडिया रेलवे कबड्डी (महिला) चैम्पियनशिप में दक्षिण मध्य रेलवे महिला कबड्डी टीम विजेता बनी, फाइनल मुकाबले में साउथ ईस्टर्न रेलवे को 25-19 के अंतर से हराया।


दक्षिण मध्य रेलवे टीम ने फाइनल मुकाबले में साउथ ईस्टर्न रेलवे को 25-19 के अंतर से हराया।

10 अक्टूबर 2025 को सिकंदराबाद स्थित रेलवे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए फाइनल मैच में, दक्षिण मध्य रेलवे महिला टीम ने साउथ ईस्टर्न रेलवे को पराजित कर 47वीं ऑल इंडिया रेलवे महिला कबड्डी चैम्पियनशिप का खिताब जीता।


इस प्रतियोगिता में चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री तीसरे स्थान पर रही।


इस अवसर पर दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री संजय कुमार श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और विजेता दक्षिण मध्य रेलवे महिला टीम को चैम्पियनशिप ट्रॉफी प्रदान की।

उन्होंने टीमों को पदक और प्रमाण पत्र भी प्रदान किए तथा विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सभी टीमों की खेल भावना और ईमानदारी की प्रशंसा की।


इस कार्यक्रम में दक्षिण मध्य रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक श्री सत्य प्रकाश, दक्षिण मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव एवं वित्तीय सलाहकार तथा मुख्य लेखा अधिकारी (स्टोर्स एवं वर्कशॉप) श्री पी. कोटेश्वर राव, हैदराबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री संतोष कुमार वर्मा, विभागाध्यक्ष, अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी, खेलकर्मी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे तथा रोमांचक फाइनल मुकाबले का आनंद लिया।


इस वर्ष, कुल नौ टीमों  साउथ ईस्टर्न रेलवे, ईस्टर्न रेलवे, वेस्टर्न रेलवे, सेंट्रल रेलवे, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे, ईस्ट कोस्ट रेलवे और मेज़बान दक्षिण मध्य रेलवे  ने लीग-कम-नॉकआउट प्रारूप में आयोजित इस चैम्पियनशिप (07 से 10 अक्टूबर 2025) में भाग लिया।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe