Type Here to Get Search Results !
BREAKING

हरदोई: शान ओ शौकत के साथ निकाला गया बारा वफात का जुलूस

 शान ओ शौकत के साथ निकाला गया बारा वफात का जुलूस।

चन्दगीराम मिश्रा 

हरदोई 

9415707425

 मल्लावा हरदोई, 12 रबी उल अव्व्ल के मौके पर नगर पालिका परिषद मल्लावां में मोहम्मद साहब की पैदाइश के 1500 साल पूरे होने पर शानदार जुलूस मोहम्मदी का आयोजन किया गया।

 

आज मोहम्मद साहब को मक्का से मदीना में हिजरत कपूर 1447 साल हो गए हर साल की तरह इस साल भी बड़े पैमाने पर लोगों ने जुलूस में शिरकत की जगह जगह पर शरबत केला हलवा छांछ आदि पकवान लोगो में तकसीम किया मोहम्मद साहब ने दुनियां में सभी के बीच भेद भाव को समाप्त किया बेटियों को समाज में बराबरी का दर्जा दिलवाया गरीबी अमीरी का भेदभाव मिटाया जात पात ऊंच नीच को मिटा कर एक साथ जीवन जीना सिखाया लोगो को एक इश्वर की उपासना करना बताया । क्योंकि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन आज के ही दिन सन् 570 ईश्वी में अरब के रेगिस्तान के शहर मक्का में हुआ था इस दिन को अल्लाह की इबादत का खास मौका माना जाता है


 मुसलमान इस मौके पर पूरे जोश के साथ जुलूस निकालकर दान हुआ जकात करते हैं तथा मस्जिदों और घरों में पवित्र कुरान पढ़ते हैं मोहम्मद साहब के संदेशों को पढ़ने के बाद ही लोगों में दान खैरात बांटी जाती है कहते हैं इस दिन कुरान पढ़ने वाला खैरात बांटने से अल्लाह का रहम बरसता है। इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से ईद ए मिलाद उन नबी का त्योहार रबी उल अव्वल के बारे में दिन मनाया जाता है इस वर्ष 5 सितंबर शुक्रवार को यह त्योहार दुनिया भर के हर शहर में जुलूस निकाला गया इस बार 15 सौवां 15 जन्मदिन मनाया गया इस मौके एन राम उप जिलाधिकारी बिलग्राम सीओ रवि प्रकाश बिलग्राम कार्यवाहक तहसीलदार यशवंत सिंह बिलग्राम थाना प्रभारी मल्लावां एवं भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा जुलूस लाला बाजार से होते हुए महमदपुर चुंगी से बड़ा चौराहा मल्लावां पहुंचा प्रशासन की पर्याप्त पुलिस बल के साथ व्यवस्था देखी गई कहीं किसी यातायात को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा बड़ा चौराहा से छोटा चौराहा होकर लोक निर्माण विभाग के मार्ग से मोहल्ला कटरा गंगा रामपुर राघोपुर रोड होते हुए बड़ा चौराहा पहुंच कर पुनः उसी स्थान पर समापन किश्त जुलूस को संपन्न करने वाले मौलवी मौलाना एवं जुलूस के संचालन कर्ताओं ने शांतिपूर्वक अपने-अपने निवास पहुंचे प्रशासन द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ जुलूस को संपन्न कराया तथा चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की सतर्कता देखने को मिली ।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe