परलकोट में मूसलाधार बारिश से धान की खड़ी फसल धराशायी: किसान चिंतित।
पत्रकार - स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
परलकोट क्षेत्र में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। तेज हवाओं के साथ हुई भारी वर्षा के चलते खेतों में खड़ी धान की फसल गिर गई है।इलाके के कई किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उनमें से एक, किसान राजेश कुमार के खेत का धान भी जमीन पर पसर गया है। राजेश ने बताया रात की बारिश और तेज हवाओं ने उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर दिया।
खड़ी फसल गिरी: धान की बालियाँ मिट्टी और पानी में सन गई हैं।
कटाई में परेशानी: फसल के गिर जाने से अब कटाई में भारी परेशानी आएगी और लागत बढ़ेगी।
गुणवत्ता प्रभावित: जमीन पर पड़े रहने से धान में नमी बढ़ेगी, जिससे दानों की गुणवत्ता (क्वालिटी) और उपज (पैदावार) दोनों पर नकारात्मक असर पड़ेगा।
