हजरतगंज लखनऊ
संवाददाता.. रेनू गौड़
**टनाटन रेस्टोरेंट में अवैध मदिरा बिक्री का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार**
लखनऊ। आबकारी विभाग आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश पर और संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ जोन तथा उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार के निर्देशन में अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार की रात हजरतगंज स्थित टनाटन रेस्टोरेंट पर छापेमारी की गई।
आबकारी निरीक्षक मोनिका यादव (सेक्टर 01), रजनीश प्रताप सिंह (सेक्टर 03) और अरविंद पाल बघेल (सेक्टर 04) अपनी टीम के साथ जब रेस्टोरेंट पहुँचे तो वहाँ बिना बार लाइसेंस के मदिरा परोसी जा रही थी। मौके से 40 सीलबंद बोतलें, 39 हाई रेंज की खुली बोतलें और 40 बियर की बोतलें विभिन्न ब्रांडों की बरामद हुईं। बरामद शराब उत्तर प्रदेश में बिक्री के लिए अनुमन्य पाई गई। रेस्टोरेंट से मदिरा बिक्री के बिल भी जब्त किए गए।
कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट मैनेजर राकेश कुमार, शिवम् कुमार, अरविंद कुमार, श्याम सिंह, संजय कुमार गिरी और कारपोरेट पार्टनर नाजिर शेख को गिरफ्तार कर थाना हजरतगंज में आबकारी एवं भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया।
छापेमारी टीम में आबकारी सिपाही विवेक आनंद, प्रभात उपाध्याय, अबुल कलाम और अंकुर सिंह भी शामिल रहे।