दिनांक 16.09.2025
"ई०ओ०डब्लू० की समीक्षा बैठक में उत्कृष्ट कार्य हेतु मेरठ सेक्टर के निरीक्षक को किया गया पुरस्कृत”
आज दिनांक 17.09.2025 को पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (E.O.W), महोदया द्वारा ई0ओ0डब्लू के समस्त 07 सेक्टरों की माह अगस्त 2025 में दिये गये लक्ष्यों (Target) की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया तथा अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को भी बेहतर कार्य हेतु प्रोत्साहित किया गया।माह अगस्त 2025 में निस्तारित जॉच/विवेचनाओं एवं की गयी गिरफ्तारियों की सराहना करते हुये मेरठ सेक्टर को "सर्वश्रेष्ठ सेक्टर" से पुरस्कृत किया गया एवं मेरठ सेक्टर के ही निरीक्षक श्री अजय कुमार शर्मा, को "सर्वश्रेष्ठ विवेचक" के रूप में पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
पुलिस महानिदेशक महोदया द्वारा विवेचकों को माह सितम्बर मे जॉच/विवेचना के निर्धारित टारगेट को त्वरित गति से पूरा करने तथा वांछित अभियुक्तों की यथा शीघ्र गिरफ्तारी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा सभी सेक्टर प्रभारियों को अभियुक्तों को माननीय न्यायालय से सजा दिलाने के लिए ट्रायल केसेज की निकट से मॉनिटरिंग करने एवं जांच/विवेचनाओं को त्वरित गति से “Target Approach” के आधार पर निस्तारित कराने हेतु हिदायत किया गया।
पुलिस महानिदेशक महोदया द्वारा समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को तत्परता के साथ कार्य करने तथा आर्थिक अपराधों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिया गया।
-----------------------------