पुरानी रंजिश में युवक को लाठी-डंडों से पीटा, हालत गंभीर।
पत्रकार- स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
मामला बांदे थाना क्षेत्र के ग्राम पी वी 76 का है, जहां पुरानी रंजिश के चलते पांच लोगों ने युवक संजीत हालदार को लाठी-डंडों से जमकर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पहले बांदे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार, युवक पर हमला करने वाले सभी आरोपी एक ही गांव के हैं और उनके बीच लंबे समय से कोई विवाद चल रहा था। इसी पुरानी दुश्मनी का बदला लेने के लिए पांचों ने मिलकर युवक पर हमला किया। इस हमले में युवक को गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। बांदे पुलिस थाना इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है।