लखनऊ:
राजनीति में पोस्टर वार की बढ़ रही गतिराजनीतिक दलों के नेता पोस्टर के माध्यम दे रहे विपक्ष को जवाब
समाजवादी पार्टी के नेता मो. इख़लाक़ ने पोस्टर के माध्यम भाजपा को घेरा
पोस्टर में लिखा कभी टोपी, कभी गंगाजल कभी चालान का बहाना
इनकी सियासत बस झूठ का फसाना।
किसान खाद के लिए है परेशान, छात्र सड़को पे झेलें अपमान, अखिलेश हैं सिर्फ उम्मीद।
बदलेंगे हर हाल और ले आयेंगे 2027 में PDA सरकार।।