बलरामपुर पंचायत में चलाया स्वच्छता अभियान
पत्रकार- स्वतंत्र नामदेव
कांकेर जिला ब्यूरो
भारतीय जनता पार्टी कापसी मंडल के महिलाओं ने 'सेवा पखवाड़ा' के तहत पूर्व मंडल अध्यक्ष कापसी दीपंकर दत्ता से मार्गदर्शन में बलरामपुर पंचायत में एक स्वच्छता अभियान चलाया।इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कापसी मंडल की उपाध्यक्ष नमिता बिस्वास ने किया। उन्होंने पीवी-63 के बलरामपुर पंचायत स्थित शिव मंदिर में कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर साफ-सफाई की।
इस अवसर पर सीमा देवनाथ, संध्या सरदार, सुरेखा सरकार, अनिमा बिस्वास, नमिता सरदार, मंजू आचार्य, सरला मंडल, बीना बड़ाई सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई में योगदान दिया।