Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

एटा: अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक में सर्व सम्मति से पास हुए प्रस्ताव

 🙏जिला संवाददाता     हेमेंद्र गुप्ता एटा     


अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक में सर्व सम्मति से पास हुए प्रस्ताव

 अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक शारदा सिनेप्लेक्स के प्रांगड़ में आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि वैश्य समाज की निर्धन, असहाय , दुःखी एवं पीड़ित अविवाहित बेटियों के विवाह में संगठन संपूर्ण मदद कर करेगा कन्यादान


यही नहीं परिवार के मुखिया की किसी दुर्घटना में अथवा बीमारी से असमय मृत्यु होने पर एवं इलाज के लिए भी देगा आर्थिक सहयोग


संगठन के छठवें विस्तार में 6 सदस्यों को दायित्व पत्र भेंट कर किया मनोनयन 

बैठक संरक्षक  श्री राधा रमण वार्ष्णेय एडवोकेट , सुन्नेश जैन एडवोकेट , सुभाष गुप्ता  एडवोकेट , नरेंद्र गुप्ता आढ़ती , डॉ आशुतोष गुप्ता , राकेश गुप्ता बैंक , अरुण माहेश्वरी एडवोकेट , राजेश गुप्ता राजू चाचा , रवि शंकर वार्ष्णेय ADGC एवं श्रीमती मीरा माहेश्वरी ने संयुक्त रूप से गणेश भगवान की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर बैठक का विधिवत शुभारम्भ किया


बैठक में सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता एवं महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा राजकुमारी सीमा वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से निम्न प्रस्ताव सदन में रखे 


1) वैश्य समाज के निर्धन परिवारों में आर्थिक तंगी के कारण अविवाहित कन्याओं का विधिविधान से संगठन कन्यादान लेकर संपूर्ण सहयोग प्रदान करेगा 


2) निर्धन वैश्य परिवार के मुखिया की किसी दुर्घटना में अथवा किसी बीमारी के कारण असमय मृत्यु पर भी संगठन आर्थिक सहयोग देकर उसके परिवार को रोजगार उपलब्ध कराएगा 


3) निर्धन वैश्य परिवार के मुखिया अथवा किसी भी सदस्य को किसी दुर्घटना में अथवा किसी बीमारी के इलाज के लिए भी संगठन आर्थिक सहयोग देकर इजाज में सहयोग करेगा 


4) भविष्य में संगठन की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने पर जरूरत मन्दो के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था निशुल्क होगी जो कि किसी भी सदस्य के पहले फोन पर उसके घर पहुंचेगी 


5) यदि किसी के परिवार में किसी की मृत्यु होने पर उसको शव वाहन की जरूरत होगी तो निशुल्क उसके पहले फोन पर घटना स्थल अथवा उसके घर पर पहुंचे


संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता बब्बू सभासद , वीरेंद्र अग्रवाल टिल्लू कोषाध्यक्ष , उपाध्यक्ष क्रमशः अनुज जैन , जितेंद्र माहेश्वरी , मयंक गुप्ता एवं गणेश वार्ष्णेय प्रमुख सलाहकार ने संरक्षक मंडल को सम्मानित कर आज की बैठक को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया 

संरक्षक मंडल ने कोर कमेटी के सामूहिक निर्णय पर निम्न सदस्यों को सम्मानित कर दायित्व पत्र भेंट कर मनोनयन कर बधाई एवम शुभकामनाएं दीं 👇


1) अमित जैन रिंकू --- जिला जिला मंत्री 

2) रानू जैन ----  नगर मंत्री 

3) शिवम गुप्ता ---- नगर उपाध्यक्ष 

4) जितेश गुप्ता टिंकू ---- नगर संगठन मंत्री 

5) अवनीश वार्ष्णेय ---  नगर मंत्री 

6) मीनाक्षी वार्ष्णेय --- जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ


    बैठक में जिला कार्यकारिणी के प्रमुख सदस्यों में श्री संजय गुप्ता नेताजी , हेमेंद्र गुप्ता , विशाल गोयल रामेश्वरम , विनीत वार्ष्णेय बॉबी , अर्जुन देव गुप्ता , सुनील गुप्ता भामाशाह , अंशुल जैन बंटी, संजय जैन टॉर्च , वीकेश  गुप्ता , मुकेश गुप्ता नमकीन , पंकज गुप्ता , मयंक गुप्ता भूटानी , आनंद गुप्ता , वरुण गुप्ता रोमी , सुनील गुप्ता मेडिकल , नीरज गुप्ता सभासद , मृदुल गुप्ता , सौरभ वार्ष्णेय लाला , अजय गुप्ता  , दुष्यंत गुप्ता विक्की , अमन गुप्ता हीरा , अर्पित गुप्ता , सचिन गुप्ता मोबाइल , विनीत गुप्ता वंशू , अनुज गुप्ता बीड़ी , जितेंद्र वार्ष्णेय आदि के अलावा महिला शक्ति के रूप में सर्व श्रीमती सुमन माहेश्वरी , शीतल वार्ष्णेय ,  मेघा वार्ष्णेय , रागिनी वार्ष्णेय  , सोनम वार्ष्णेय  , क्षण वार्ष्णेय , लक्ष्मी वार्ष्णेय आदि

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe