*लोकेशन -पाकुड़*
*रिपोर्ट - सुजीत कुमार*
*स्लग* झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, उपकेंद्र पाकुड़ द्वारा लगातार 40 वर्षों से की जाती है विश्वकर्मा पूजा।
*एंकर*: झारखंड के पाकुड़ जिले के झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड, उप केंद्र पाकुड़ द्वारा पिछले 40 वर्षों से लगातार विश्वकर्मा भगवान की पूजा की जाती है।। *TTN24* न्यूज चैनल के पाकुड़ ब्यूरो सुजीत कुमार ने विद्युत विभाग के कर्मियों से खास बातचीत की। जिसमें उन्होंने बताया कि इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर उनके प्रति सम्मान और निर्माण कला की परंपरा को वे लोग बनाए रखने का काम करते हैं। तो वही इस दिन का खास महत्व इसलिए भी है कि इस दिन इंजीनियर, कारीगर और मशीनरी से जुड़े पेशेवर औजारों और कार्यस्थल की पूजा की जाती है जिससे कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त किया जा सके।