Etawah News: अज्ञात कारण के छत में लगे कुंडे से साड़ी का फंदा बनाकर युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: कस्बा के मोहल्ला अहीर टोला में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई विनय कश्यप ने बताया कि मोहित मेडिकल पर काम करने बाला 30 वर्षीय भाई जयकुमार नीचे कमरे में सो रहा था, जबकि परिजन छत पर सो रहे थे। सुबह जब पानी वर्षा तब परिजन नीचे आए तो देखा जयकुमार का शव छत के कुंडे से साड़ी से फांसी के फंदे पर लटक रहा है.घटना की सूचना पर एस आई जितेंद्र चौधरी मय हमराह फ़ोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे, शव को कब्जे में ले लिया.तथा पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया शव के पास से एक बंद मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।मृतक जयकुमार के पिता दिनेश कुमार ठेला लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। दिनेश कुमार के तीन लड़के अंकित, विनय तथा एक बहन माला है माला की शादी हो चुकी है दोनों भाई अभी कुंवारे है. जिसमें एक भाई अंकित दिल्ली में नौकरी करता है। घटना के बाद से मृतक की माता सुधा देवी और अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।