पुलिस ने दो अभियुक्तों को नगदी माल मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
कासिमपुर, हरदोई, चौकी गौसगंज के गांव बेहसार में बीती रात 4 सितंबर को सतीश चंद्र पुत्र कमलेश द्विवेदी ने थाना कासिमपुर में प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
जानकारी के अनुसार सतीश चंद्र पुत्र कमलेश ग्राम बेहसार चौकी गौसगंज ने स्थानीय थाना कासिमपुर में बीती 4 तारीख को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रार्थी अपने घर से नित्य की भांति रात्रि मे कोल्ड स्टोरेज नयागांव में दैनिक मजदूरी करने गया था तथा प्रार्थी की पत्नी घर में नहीं थी इसी बीच अज्ञात चोरों ने छत के जीने की कुंडी खोलकर कमरे में रखा बक्सा का कुंढा तोडकर जेवर नगदी चुरा ले गए।
दिए गए प्रार्थना पत्र पर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने जांच के दौरान प्रकाश में आए तो अभियुक्तों को चौकी बुलाकर पूछताछ शुरू की दोनों अभियुक्त गणों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि बीती रात को अपने चचेरे भाई सतीश के घर घुसकर के जीने का कुंडा खोलकर चोरी की घटना का अंजाम दिया है चोरी करके सुबह 4:00 निकला था चोरी किया हुआ माल जेवर नगदी बरामद कर लिया गया है जिसमें अभियुक्त ने अपना नाम रवि शंकर पुत्र रमेश चंद्र द्विवेदी निवासी ग्राम बेहसार सूरज भारती पुत्र वासुदेव निवासी कटरा गौसगंज को पुलिस ने जुर्म इकबाल करते हुए माल रुपए मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मिली जानकारी के मुताबिक अभियुक्त रवि शंकर द्विवेदी श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम भी करता है चचेरे भाई के घर को खाली देखकर नियत खराब करके अपने मित्र सूरज भारती गौसगंज को साथ लेकर घटना का अंजाम दिया।

