--- विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ चिरमिरी की खबर
चिरमिरी में फिर उजागर हुई विद्युत विभाग और ठेकेदारों की लापरवाही।
पौड़ी स्थित जगन्नाथ मंदिर के सामने, मजदूरों से बिजली के खंभे पर बिना सेफ्टी बेल्ट चढ़कर खतरनाक काम कराया गया।मजदूरों ने सुरक्षा सेफ्टी बेल्ट बिना कर रहे काम और… न कोई सुपरवाइज़र… और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद।
मजदूर ने खुद माना – "काम का दबाव है, बेल्ट लगाना मुश्किल है।"
⚡ सवाल बड़ा है —
क्या ठेकेदार सिर्फ पैसा कमाने में मस्त हैं?
और अधिकारी बस कुर्सी तोड़ने में व्यस्त?
सुरक्षा नियमों का पालन मजदूर की नहीं, ठेकेदार और अधिकारियों की जिम्मेदारी है।
लेकिन यहां नियम ताक पर रखकर, रोज़गार देने के नाम पर मजदूरों की जान खतरे में डाली जा रही है। मजदूर मजदूर होता है और मजदूरी की पैसा लेता है अकल और बुद्धि ठेकेदार और विभागीय अधिकारी की होती है मजदूर अगर इतना जिम्मेदारी को समझना तो मजदूरी नहीं करता ऑफिस में बैठकर बाबू बन जाता
याद रखिए… दुर्घटनाएं बताकर नहीं आतीं।
फिर भी बार-बार हो रही इन घटनाओं पर प्रशासन की चुप्पी, कई सवाल खड़े कर रही है।