*कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अमृत मिशन 2.0 और अटल परिसर का किया निरीक्षण, निर्माणाधीन विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
*- निर्माणाधीन विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
राजनांदगांव 21 सितम्बर 2025। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने छुरिया प्रवास के दौरान निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अमृत मिशन 2.0 और अटल परिसर सहित विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने छुरिया में 2 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुरिया नये भवन में शिफ्ट होने पर स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जनसामान्य को मिलेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकेंगे।
इस दौरान एसडीएम डोंगरगांव श्री श्रीकांत कोर्राम, तहसीलदार श्री विजय कोठारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक 138 ------------------