मेला देखकर वापस आ रहे युवकों को ग्रामीणों ने चोर समझ कर पीटा डायल 112 से थाने भिजवाया।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
मल्लावां हरदोई क्षेत्र के गांव मिठाई निवासी कुछ युवक सिंधरौली मेला देखकर वापस घर जाते समय गोस्वा गांव में ग्रामीणों ने पकड़ लिया चोर समझ कर उन्हें पीटते पीटते लहू लोहान कर दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है ग्रामीणों ने पीआरबी मल्लावां को बुलाकर थाने भेजाजानकारी के अनुसार तीन युवक जो ग्राम मिठाई के निवासी थे सिंधरौली गांव से मेला देखकर वापस लौट रहे थे गोस्वा गांव के पास आते ही ग्रामीणों ने उन्हें मोटरसाइकिल से पकड़ लिया जिसमें एक युवक भाग निकला दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड कर धुनाई कर दी पीटते हुए युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है पीआरबी ने रोहित पुत्र बाबू अनुज पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम मिठाई थाना माधवगंज को पड़कर स्थानीय थाना मल्लावा में बंद किया।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवकों को ग्रामीणों ने चोर समझ कर जमकर पिटाई कर दी यूवको का कहना है कि मैंने उन्हें अपना परिचय बताया लेकिन उन्होंने ने मारना पीटना बंद नहीं किया वही कृष्णा बली सेकेंड प्रभारी निरीक्षक मल्लावा ने बताया कि युवकों का मेडिकल कराया गया है पीटने वाले लोगों की तलाश की जा रही है जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी