Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नन्नूमल जैन विधा मंदिर इन्टर कालेज में स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट व साइबर क्राइम से बचाव हेतु जागरुक किया गया

 बदायूँ न्यूज़....


*संवाददाता सचिन शर्मा बदायूँ*

*पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) श्री गौरव उपाध्याय द्वारा थाना बिल्सी क्षेत्र के नन्नूमल जैन विधा मंदिर इन्टर कालेज में स्कूली छात्र-छात्राओं को साइबर जागरुकता अभियान के तहत साइबर क्राइम,ऑनलाइन धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट व साइबर क्राइम से बचाव हेतु जागरुक किया गया।* 



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ, डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में बढते हुए साइबर अपराधों के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री ह्रदेश कुमार कठेरिया के पर्यवेक्षण में जनसामान्य को समय-समय पर साइबर क्राइम से बचाव हेतु जागरूक करने हेतु थाना साइबर क्राइम जनपद बदायूँ को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाता रहा है । जिसके क्रम में आज दिनाँक 18.09.2025 को पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु) श्री गौरव उपाध्याय द्वारा थाना बिल्सी क्षेत्र के नन्नूमल जैन विधा मंदिर इन्टर कालेज में स्कूली छात्र-छात्राओं को डिजिटल अरेस्ट एवं साइबर क्राइम से बचाव हेतु अपनाये जाने वाले तौर तरीकों से अवगत कराया गया तथा साइबर हेल्पलाइन नं0 1930 के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया। साइबर जागरुकता अभियान के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य व अन्य अधि0/कर्म0गण भी मौजूद रहे । 


*अपील-* किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना खाता संख्या, पिन, ओटीपी, सीवीवी नम्बर इत्यादि साझा ना करे। खाते से धोखाधड़ी से पैसा निकलने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल अथवा राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज करें।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe