Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

पखंजौर: बांदे में बरसों बाद बाजार में नूतन कमेटी का गठन किया गया, नूतन कमेटी का कमान नारायण साहा के हाथ

 *बांदे में बरसों बाद बाजार में नूतन कमेटी का गठन किया गया, नूतन कमेटी का कमान नारायण साहा के हाथ*


 *रिपोर्टर उत्तम बनिक पखंजौर*

बांदे बाजार में कल व्यापारियों द्वारा अहम बैठक कर बर्षो पुराना कमेटी को भंग किया गया, एवं सबके समक्ष पुराने जितने हिसाब किताब लेनदेन को सामने रखकर किया गया, उसके बाद नूतन कमेटी का गठन किया गया, बाजार कमेटी का कमान अब युवा वर्गों में दिया गया जिसमें सर्व समिति से संरक्षक के तौर पर सत्यनारायण बनीक, प्रदीप कर्मकार एवं जयनंद पवार,अध्यक्ष नारायण साहा को नियुक्त किया गया, उपाध्यक्ष उत्तम बनिक, संतोष दास, गोपाल कुंडू, सचिव के पद को बरकरार रखते हुए पुनः संजय सिंह को नियुक्त किया गया, साथ में सहसचिव नीलकमल मंडल, कोषाध्यक्ष निर्मल व्यापारी, सहकोषाध्यक्ष श्यामल व्यापारी, मीडिया प्रभारी दिलीप देवनाथ, शंकर देवनाथ अमृत मंडल, ऑडिटर के लिए कार्तिक देवनाथ, प्रीतम शाह को सर्व समिति से नियुक्त किया गया, सदस्य के तौर पर परिमल व्यापारी, मिथुन पाल, तपन शाह, पापन नाथ, रंजन देवनाथ, भोला व्यापारी, राहुल राय, लखन देवनाथ, समेत अनेक व्यापारी सदस्य गण बने! उसके बाद नया रूपरेखा तैयार किया गया, जिसमें सबने जोर-शोर से अतिक्रमण हटाने की बात रखी, बाजार साफ सफाई हेतु अहम ध्यान दिया जाए, जिसके लिए ग्राम पंचायत के पास से सहयोग लिया जाएगा,आगामी समय होने वाले बंग समाज के सबसे बड़े आस्था का पूजा दुर्गा पूजा का चर्चा किया गया एवं मेला लगाने के लिए योजना बनाई गई और साथ में बाजार कमेटी उनयान के लिए बकाया राशियों का लिस्ट तैयार किया गया, जिसकी राशि की वसूली के लिए नई कमेटी को जवाबदारी दीं गईं, बाजार विकास समिति का पंजीयन हेतु शीघ्र ही बनाने का निर्णय लिया गया!

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe