महिला नेत्री और सीनियर जर्नलिस्ट के बीच चली छींटाकशी
ब्यूरो रिपोर्ट
एक महिला नेत्री और सीनियर जर्नलिस्ट के बीच कल जो चला वह गलत था। उसमें भी नेत्री द्वारा महिला के चरित्र पर एक सांसद का नाम जोड़कर हमला करना तो एकदम निंदनीय था। ऐसा नहीं होना चाहिए था।आप हवाहवाई बातों को आधार बनाकर किसी के चरित्र पर दाग नहीं लगा सकते।