*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जयदेव कपूर से सम्बंधित प्रसारण श्रृंखला का लोकार्पण*
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई
हरदोई के रेडियो जागो 90.4 FM स्टूडियो में जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने काकोरी कांड के शताब्दी वर्ष के अवसर पर "काकोरी कांड और जयदेव कपूर की कहानी उनकी जुबानी" की प्रसारण श्रृंखला का लोकार्पण किया।काकोरी कांड के राम प्रसाद बिस्मिल और उनके साथियों को फांसी से पहले जेल से भगाने के प्रयासों को क्रांतिकारी जयदेव कपूर द्वारा बताई सच्ची घटनाओं पर आधारित प्रसारण का लोकार्पण स्टूडियो में करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने रेडियो जागो 90.4 एफएम के अध्यक्ष अभय शंकर गौड़ द्वारा शुरू किए गए प्रसारणों के लिए उनको बधाई दी और कहा कि इससे जनमानस में देश प्रेम की भावना प्रबल होती है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि क्रांतिकारी जयदेव कपूर के उन प्रयासों को जनता को जानना आवश्यक है जिससे लोग आजादी की कीमत समझ सके।उन्होंने कहा कि अभय शंकर गौड़ हरदोई में कई ऐसे प्रयास करते रहते हैं जिससे नई पीढ़ी को देश के प्रति कुछ समर्पित भाव से काम करने की प्रेरणा मिले।
इस अवसर पर क्रांतिकारी जयदेव कपूर के पुत्र संजय कपूर को शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया और रेडियो पर काकोरी कांड -जयदेव कपूर "उनकी जुबानी उनकी कहानी" का प्रसारण प्रारंभ हो गया।