श्री गणपति अथर्वशीर्ष पाठ प्रारंभ पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से होगी 9 से 15 सितम्बर तक श्री शिव महापुराण कथा*
ब्यूरो रिपोर्ट
*शिव महापुराण कथा आयोजन निर्विध्न सम्पन्नता की कामना से श्री गणपति अथर्वशीर्ष पाठ प्रारंभ पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से होगी 9 से 15 सितम्बर तक श्री शिव महापुराण कथा* भीलवाड़ा 20 अगस्त प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से 9 से 15 सितम्बर तक होने वाली श्री शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह आयोजन निर्विध्न सम्पन्नता की कामना से श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर में बुधवार से 11 दिवसीय श्री गणपति अथर्वशीर्ष पाठ प्रारंभ हुआ। मंदिर के महन्त बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में पाठ प्रारंभ होने से पूर्व पंडित अशोक व्यास के निर्देशन में पूजा हुई। पाठ कराने वालों में पंडित देवेन्द्र शास्त्री, मुरली शास्त्री,विनोद शास्त्री एवं शुभम शास्त्री शामिल है। पंडित अशोक व्यास ने बताया कि श्री गणपति अथर्वशीर्ष पाठ के माध्यम से भगवान से हर तरह की विध्न बाधाएं दूर करने के साथ आयोजन साआनंद सम्पन्न होने की प्रार्थना की जाएगी। पाठ प्रारंभ होने के अवसर पर श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, संयोजक गजानंद बजाज,दुर्गालाल सोनी, रजनीकांत आचार्य, रामेश्वरलाल ईनाणी, राजेश कुदाल,मनीष अग्रवाल,गोपी किशन पाटोदिया, ललित सोमानी आदि पदाधिकारी मौजूद थे।चारों पंडित 11 दिन तक प्रतिदिन 100 बार श्री गणपति अथर्वशीर्ष पाठ करेंगे। कुल 1100 बार ये पाठ किया जाएगा।पाठ का समापन 30 अगस्त को होगा। कथा के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक अशोक कोठारी के नेतृत्व में व्यापक तैयारियां की जा रही है। कथास्थल आजाद नगर स्थित मेडिसिटी ग्राउण्ड पर ध्वज स्थापना के बाद विशाल पांडाल निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है।