25 साल पहले गाजियाबाद के मंदिर से चोरी हुआ घंटा मिला
ब्यूरो रिपोर्ट
यूपी – ये घंटा 25 साल पहले गाजियाबाद के मंदिर से चोरी हुआ। 3 चोर तभी जेल चले गए। घंटे वापस पाने के लिए किसी पर कोई वैलिड डॉक्यूमेंट्स नहीं थे, इसलिए 25 साल तक ये घंटा थाने के मालखाने में पड़ा रहा। अब पुलिस कमिश्नर के हस्तक्षेप पर मानवीय आधार पर ये घंटा गांववालों को लौटाया गया।