स्क्रिप्ट- सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
स्लग-सपा नेता आविद हसन डीएम से मिलकर मृतक के परिवार के लिए मांगा मुआवजा
चेयरमैन आबिद हसन ने परिजनों से मिलकर मदद का दिया भरोसा
महर्षि विद्या मंदिर के छात्र आरिस की पीट-पीटकर हुई थी हत्या
एंकर-फतेहपुर, जिले के शहर क्षेत्र स्थित प्रतिष्ठित स्कूल महर्षि विद्या मंदिर के 12 वीं के छात्र मो. आरिस की विद्यालय से घर वापस आते समय पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद सामाजिक संगठन व राजनैतिक दलों के लोग लगातार परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाने जा रहे है। सोमवार को जहानाबाद नगर पंचायत चेयरमैन सैय्यद आबिद हसन आबूनगर रेड़इया स्थित मृतक आरिस के घर पहुंचे। परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। पंचायत अध्यक्ष से मिलकर जवान बेटा खो चुके पिता रूआब खान समेत परिजन फफक-फफक कर रो पड़े। चेयरमैन आबिद हसन ने उन्हें ढाढस बंधाते हुए हत्यारों को कड़ी सज़ा दिलाने के लिये कानूनी व आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। परिजनों से मिलने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ने जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह से मिलकर बताया कि 12 वीं का मृतक छात्र महर्षि विद्या मंदिर का होनहार छात्र था।
परिवार में दो बहनें व माता पिता का सहारा था। बेटे की असमय हत्या से परिवार टूट गया है। परिजनों को सांत्वना के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष से 15 लाख रुपये का मुआवजा दिलाये जाने की मांग किया। नगर पंचायत अध्यक्ष की मांग को देखते हुए डीएम रविन्द्र सिंह ने मदद का आश्वासन देते हुए शासन को लिखने की बात कही। इस मौके पर नफीस उद्दीन, शकील गोल्डी आदि मौजूद रहे।
बाइट- सय्यद आविद हसन सपा नेता चेयरमैन जहानाबाद