जेएसएलपीएस की समीक्षा बैठक संपन्न, महिला समूहों से जुड़ी दीदियों के आजीविका संवर्धन को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
ठाकुरगंगटी झारखंड
राजकुमार किशोर
दिनांक 28-07-2025 को समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती अंजली यादव की अध्यक्षता में झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी (जेएसएलपीएस) के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्यक्रम एवं परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जेएसएलपीएस डीपीएम द्वारा जिले के सभी प्रखंड में चल रहे क्रायकर्म की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई। समीक्षा बैठक में उपायुक्त द्वारा पलाश मार्ट, दीदी बाड़ी योजना, दीदी बगिया योजना, बागवानी सखी योजना,एसएचजी प्रोफाइल, आरएफ, सीआईएफ, मुद्रा लोन, लखपति दीदी योजना, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, कौशल विकास आदि की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने डीपीएम जेएसएलपीएस को ग्रामीण महिलाओं को बांस शिल्प (बंबू क्राफ्ट) के माध्यम से व्यावसायिक रूप से सशक्त बनाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने यह भी कहा कि इन महिलाओं को अन्य जिलों अथवा राज्यों में प्रशिक्षण हेतु भेजा जाए ताकि वे कुछ नया सीख सकें तथा अपने कौशल और उत्पादों में नवाचार ला सकें. आगे उपायुक्त ने सारे प्रखंड कार्यालय में स्थान चिन्हित कर पलाश दीदी कैफे खोलने का कार्य योजना तैयार करने तथा दीदियों को आईएचएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से प्रशिक्षण प्रदान करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने डीपीएम जेएसएलपीएस को महिलाओं के लिए चलाए जा रहे हैं जनकल्याणकारी योजनाओं का वृहद रूप से प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया ताकि उन योजनाओं से भी जुड़कर ग्रामीण महिलाएं सशक्त बना सके।उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दूबे डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी प्रखंड के बीपीएम मौजूद रहे