*रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 9452755077*
*कांवड़ यात्रा को लेकर डीजे संचालकों के साथ बैठक:7फीट से ऊंचा डीजे नहीं, अश्लील गाने भी नहीं बजेंगे*फर्रुखाबाद थाना मऊदरवाज़ा परिसर में मंगलवार शाम 5 बजे को कांवड़ यात्रा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना मऊदरवाज़ा थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने डीजे संचालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने डीजे संचालकों को शासन के निर्देशों से अवगत कराया और नोटिस जारी किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे की आवाज नियंत्रित रखनी होगी। डीजे की ऊंचाई 7 फीट से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही अश्लील गानों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
बैठक में थाना प्रभारी बलराज भाटी, चौकी प्रभारी, मुनीर खा ,रवि कुमार आलम अली, उदय नारायण शाक्य, अतुल कुमार, सौरभ चौहान,मौजूद रहे। डीजे संचालक,राजीव कुमार, राजेश राठौर, राजीव सिंह, प्रमोद कुमार, नन्हे शाक्य, सत्यमान, शिवा, पिंकू शाक्य, टिंकू भोगेंद्र सिंह, प्रदीप , अभिनाश कुमार, हरिनंदन, हैप्पी, अनिकेत, राम, अनुज, प्रेमसिंह, विजय, अनुज, सोनू कुमार, शादाब, आमोद, आदि लोग मौजूद रहे
निर्देशों का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।