Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

बाराबंकी: देवा पुलिस के हाथ लगीं बड़ी कामयाबी: हाईवे पर ट्रकों का तिरपाल काटकर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश

 क्राइम ब्यूरो _ मोहम्मद अहमद 

जिला बाराबंकी 

*देवा पुलिस के हाथ लगीं बड़ी कामयाबी: हाईवे पर ट्रकों का तिरपाल काटकर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश*


*तीन शातिर गिरफ्तार, ई-रिक्शा के भारी संख्या में पार्ट्स और अवैध तमंचा बरामद*


बाराबंकी। थाना देवा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हाईवे पर ट्रकों का तिरपाल काटकर लाखों के माल की चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए तीन कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ई-रिक्शा के भारी मात्रा में पुर्जे, एक अवैध तमंचा और वारदात में प्रयुक्त अर्टिगा कार बरामद की गई है। गिरोह का सरगना आदिल पूर्व में भी लखनऊ जनपद में ट्रक चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी निखिल सिंह निवासी गोंडा ने तहरीर दी थी कि वे रचना क्रिएशन्स ऑटो प्रा. लि. लखनऊ में मैनेजर हैं। उनकी कंपनी द्वारा फरीदाबाद से ई-रिक्शा पार्ट्स लाए जा रहे थे, जिन्हें चालक हरिओम ट्रक HR 38 AC 5354 से लेकर आ रहा था। दिनांक 12 जून 2025 की रात्रि, थाना देवा क्षेत्र के किसान पथ पर जबरी कला बस स्टॉप के पास ट्रक खड़ा कर चालक सो गया। सुबह उठने पर पाया गया कि ट्रक का तिरपाल काटकर लाखों का सामान चोरी कर लिया गया है। इस पर थाना देवा में मु.अ.सं. 349/25 धारा 305ए बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में तत्काल टीम गठित कर जांच प्रारंभ की गई। सफल खुलासा और गिरफ्तारी, मैनुअल इंटेलिजेंस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से 19 जून, को पुलिस टीम ने रिट्स रिसॉर्ट, किसान पथ के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, आदिल पुत्र बब्लू, ग्राम हुसैनमऊ, थाना देवा, बछराज पुत्र बाबूलाल, ग्राम हुसैनमऊ, थाना देवा, सद्दाम अली पुत्र कुर्बान अली, मोहल्ला शेख-2, कस्बा व थाना देवा, गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ई-रिक्शा के बहुमूल्य पुर्जे, एक अवैध तमंचा .315 बोर व एक जिंदा कारतूस तथा अर्टिगा कार UP 78 HV 6954 बरामद की गई। बरामद माल—मोटर, हेड लाइट, कंट्रोलर, कन्वर्टर, टायर, ब्रेक वायर, स्विच, मीटर, हॉर्न, मड गार्ड, नंबर प्लेट स्टैंड, वाइपर मोटर, जैली व कमानी बुश सहित कुल 17 प्रकार के ई-रिक्शा पार्ट्स, एक अवैध तमंचा व कारतूस, वारदात में प्रयुक्त कार, गिरफ्तारी के बाद खुलासा, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं जो हाइवे पर खड़े ट्रकों को निशाना बनाकर तिरपाल काटकर माल चोरी करते हैं। चोरी का माल सस्ते दामों पर बेच दिया जाता है। घटना में प्रयुक्त वाहन किराए पर लिया जाता है। गिरोह के सरगना आदिल पर पहले से लखनऊ में 6 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें ट्रकों से माल चोरी के संगीन मामले शामिल हैं। आदिल पूर्व में लाल-नीली बत्ती लगी SUV से चोरी का माल ले जाते हुए गोसाईगंज पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है। अभियुक्त आदिल का आपराधिक इतिहास भी हैं। थाना गोसाईगंज, सरोजनीनगर व सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ में 305C, 317(2), 318(2) बीएनएस जैसी गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। हालिया मामले में भी दो मुकदमे (349/2025 और 350/2025) दर्ज किए गए, पुलिस टीम का सराहनीय प्रयास, इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने वाली थाना देवा पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में उ.नि. जितेन्द्र प्रताप सिंह, हे.का. रामजी पाल, सौरभ सिंह, का. आरव सिंह, मुकेश यादव व हरवंश कुमार की सक्रिय भूमिका रही। इस सराहनीय कार्य के लिए देवा पुलिस टीम को बधाई देते हुए एसपी बाराबंकी ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe