Type Here to Get Search Results !
BREAKING

बाराबंकी: एएनटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, दो करोड़ से अधिक की स्मैक बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

 ब्यूरो रिपोर्ट_ ऋषभ सैनी 

एएनटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, दो करोड़ से अधिक की स्मैक बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में नशे के कारोबार पर लगातार कार्रवाई कर रही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने करीब दो करोड़ पांच लाख रुपये की अवैध स्मैक/हेरोइन बरामद कर तीन शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान बदरुद्दीन और जैद, निवासी थाना जैदपुर, तथा बबलू, निवासी थाना बड़ोसराय के रूप में हुई है। तीनों तस्कर एक संगठित नेटवर्क के तहत नशे का माल एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का काम कर रहे थे।

प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ ऐनुद्दीन ने बताया कि पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियाँ प्राप्त हुई हैं।

पूछताछ में तस्कर बबलू ने स्वीकार किया है कि वह बरामद की गई स्मैक को नेपाल के एक व्यक्ति को बहराइच में पहुंचाने वाला था।

एएनटीएफ की टीम को इस पूरे नेटवर्क से संबंधित महत्वपूर्ण सुराग और जानकारियाँ भी मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई प्रदेश में नशे के कारोबार को रोकने की दिशा में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe