Type Here to Get Search Results !
BREAKING

जौनपुर:जिलाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों और एनएच (नेशनल हाईवे) विभाग के अधिकारियों के साथ संवाद किया

 🅰️ *जिलाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों और एनएच (नेशनल हाईवे) विभाग के अधिकारियों के साथ संवाद किया।*

एचएल यादव (जौनपुर )

जिलाधिकारी जौनपुर डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233/28 वाराणसी से आजमगढ़ के निर्माण से प्रभावित किसानों के प्रतिकर संबंधी प्रकरण के संबंध में बुधवार बैठक केराकत के ब्लॉक डोभी के सभागार में संपन्न हुई।

             बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करते हुए तहसील केराकत में राष्ट्रीय राजमार्ग 233/28 के निर्माण से प्रभावित लगभग 20 गांव जिसमें आर्बिट्रेशन बाद चल रहा है, के संबंध में किसानों तथा एनएच के अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए 15 गांव में उचित सर्किल रेट तय करने पर सहमति बनी, जिस पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा भी अपनी सहमति व्यक्त की गई।

           जिलाधिकारी ने कहा कि जहां सड़क जाती है, वहां विकास स्वतः शुरू हो जाता है, वाराणसी से आजमगढ़ जाने वाली इस मार्ग से आपको ही आवागमन में सुविधा होगी, जो भी मुआवजा नियमानुसार दिया जाना है, उसे तत्काल आपको उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने गांव के वयोवृद्ध लोगों को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित भी किया।

              इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार, तहसीलदार महेंद्र बहादुर, नायब तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार, लेखपाल, कानूनगो, एनएच के अधिकारी, कर्मचारी सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe