Etawah News: जसवंतनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा 21जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास कराया गया
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगाभ्यास कराया तथा योग का महत्व बताया गया। बिलैया मठ के निकट स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में आयोजित उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह संयोजक राष्ट्रीय महा संपर्क विभाग पर्वत सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसएस के सह विभाग संचालक राम नरेश शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि योग हमारे दैनिक जीवन के हिस्सा होने चाहिए। हम नियमित रूप से योग करें और दूसरों को योग के लिए भी प्रेरित करें। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विवेक शाक्य, भाजपा के मंडल अध्यक्ष अजय यादव बिंदु, प्रधानाचार्य अमित यादव, गोविंद शर्मा, राजकुमार यादव, अमित मिश्रा, जय शिव वाल्मीकि, सर्वेंद्र यादव, ध्रुवेश तोमर, सुमित जोशी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।