सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
*जमीनों का मिले उचित मुआवजा
फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र स्थित चौडगरा पहुर गांव के भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) से जुड़े दर्जनों किसानों ने डीएम और एसपी के नाम ज्ञापन दिया। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक)के ब्लॉक अध्यक्ष सहित कई किसानों ने धर्मेंद्र कुमार पुत्र चंद्रकेश निवासी रकेहटी थाना निधसन जनपद खीरी के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि धर्मेंद्र ने डालमिया कंपनी का खुद को एग्रीगेटर बताते हुये जबरिया उनके खेतों और आम रास्तों पर जबरन कब्ज़ा कर लिया है। साथ ही जो किसान अपनी ज़मीन बेचना नहीं चाहते, उन्हें मानसिक रूप से अपने गुर्गों के द्वारा प्रताड़ित करता है और उनके खेतों तक पहुँचने से भी रोका जाता है। वही धर्मेंद्र व अनिरुद्ध द्विवेदी स्थानीय दबंगों का सहारा लेकर किसानों को डराते - धमकाते है। किसानों का कहना है कि यह मामला केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि पूरे गांव की सामूहिक समस्या है। डालमिया कंपनी एग्रीगेटर ने भ्रष्टाचार के ज़रिए ज़मीनों की खरीद-फरोख्त में कई अनियमितताएं की हैं। किसानों ने यह भी दावा किया कि कई ऐसे दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर कराए गए हैं, जिनकी उन्हें जानकारी तक नहीं थी। कुछ किसानों को धोखे में रखकर ज़मीनें हड़प ली गईं। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक)
के ब्लॉक अध्यक्ष जयकेश द्विवेदी ने कहा कि, हम सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट के खिलाफ नहीं हम सभी किसान डालमिया कंपनी को अपनी जमीन बेचना चाहते हैं पर हमे हमारी जमीनों का उचित मुआवजा दिया जाए ।