भाजपा सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना हरा सोना ( तेंदूपत्ता ) समिति एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी की लापरवाही से हरा सोना ओम स्वाहा...
संबंधित अधिकारी कर्मचारी के लापरवाही से लगेगा सरकार को करोड़ों का चुना...
रिपोर्टर -उत्तम बनिक / पखांजूर
वन क्षेत्र में तेंदूपत्ता संलग्न का काम जोरों पर है परंतु तेंदूपत्ता संग्रहण कर्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई है खुले आसमान के नीचे रखा तेंदूपत्ता का भरती बोरा पानी में भीग रहा है जिससे इसकी गुणवत्ता खराब होने तथा दिमक लगने के साथ गुणवत्ता खराब हो रहा है , ये साफ दिख रहा है, ये हाल समूचे परलकोट के तेंदूपत्ता फड़ का है।
तेंदूपत्ता फड़ मुंशियों ने बताया इस वर्ष तेंदूपत्ता फड़ में समस्या का अंबार जैसे पत्ता को उल्टाई पलटाई के लिए 20 रूपया था, इस बार शासन का निर्धारित दर 12 रुपये काफी कम रखा गया,साथ ही पूर्व में ठेकेदार द्वारा बोरी भर्ती का रेट 120 रूपया मानक बोरी था,वही शासन ने दर 80 रुपये तय किया है,यानी बीते वर्ष के तुलना में 40रुपया काम है,पानी डिगली, का भी पैसा नही दिया जा रहा है,जिसके चलते समय पे उल्टाई पलटाई,और बोरी भर्ती नही हो रहा, जिसके चलते फड़ मूंशिओ को मजदूर उपलब्ध नहीं हो रहा है,और समय पर कोई काम नही हो रहा है जिससे पत्ता के पत्ता नुकशान होता दे फडमुंशी द्वारा अपने जेब से पैसा लगाकर भी काम को पूरी करने की कोशिश किया जा रहा है,जिससे खरीदी किए गए पत्तों को कैसे बचाए जा सके,परंतु कैसे बचा पाएंगे समिति की ओर से
तेंदूपत्ता भर्ती बोरा को ढकने के लिए एक छोटा सा 18 बाई 24 का त्रिपाल 1नग सभी फड़ में दिया गया है इससे खरीदी किए गए पत्तों को कैसे बचा पाएंगे।जिसके चलते और अधिक नुकसान हो रहा है।वही लगातार बारिश के चलते तेंदूपत्ता गड्डी को घास ने मानो छुपा दे रहा है और पूरा मैदान में घास दिखने लगे है।बांदे समिति में तेंदूपत्ता संग्रहण फड़ मे देखा जा रहा है जहां पोशाक अधिकारी पूर्व पश्चिम परलकोट की ड्यूटी लगाई गई है परंतु पोशाक अधिकारी भी त्रिपाल की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं
इस संबंध में उच्च अधिकारियों से दूरभाष के जरिए बात करने की कोशिश हम कर रहे हैं पर हमारा फोन उठाना मूलासीब नहीं समझ रहे, फड़ मुंशी एवं छोटे कर्मचारी के ऊपर गाज गिरना तय है जिम्मेदार अधिकारी समिति अपना पल्ला दूसरे के माथे में तोफ रहे हैं शासन को करोड़ों अरबो का चूना लगना तय है
पूर्व रेंज अधिकारी परलकोट बांदे आर सी बघेल से बात करने पर उन्होंने बताया तेंदूपत्ता की सुरक्षा और रखरखाव की संपूर्ण जवाबदारी समिति की है समितियां के प्रबंध संचालक के द्वारा रुपए भेज दिए गए हैं और हमारी कोई जवाबदारी नहीं बची है। जबकि संबंधित फड़ मुंशी और अधिकारी हमारे पास कोई पैसा ना मिला नहीं कोई व्यवस्था है आप तो भगवान भरोसे है
पूर्व रेंज के रेंजर साहब से जब बात हुई बे मौसम बारिश के चलते कार्य जो है प्रभावित हो चुकी है और शासन द्वारा हमें किसी प्रकार का कुछ व्यवस्था के लिए राशि उपलब्ध नहीं हुई है जिसके चलते नुकसान तो हो रहा है अब हम क्या कर सकते हैं जितना बनेगा उतना हम कार्य कर रहे हैं बाकी भगवान भरोसे है,