संजीव हत्याकांड के दो बच्चों को मिलेगा स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ--
अरविन्द कुमार की रिपोर्ट

साहिबगंज मे पिछले दिनों चैती दुर्गा निवासी बिजली दुकानदार संजीव कुमार गुप्ता जिनकी हत्या कर दी गई थी।उसके घर पर बाल संरक्षण इकाई की एक टीम पहुंची और उक्त परिवार में दो बच्चे जिनके अभिभावक के रूप में सिर्फ मां और दादी रह गई है उनके स्पॉन्सरशिप की प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी।टीम का नेतृत्व बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्रनाथ तिवारी,संरक्षण पदाधिकारी गैर संस्थागत देखरेख चंदा गोंड चाइल्ड हेल्पलाइन के संजीव कुमार सिंह थे।स्पॉन्सरशिप के लिए आवश्यक कागजात की पूर्ण जानकारी दी गई.सभी डॉक्यूमेंट तैयार करने में सहायता प्रदान का आश्वासन दिया।उपलब्ध कागजात का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्रारंभ करवाने की बात कही।बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ सुरेंद्रनाथ तिवारी और संरक्षण पदाधिकारी गैर संस्थागत देख देख चंदा गोंड ने बताया कि जेजे एक्ट के तहत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना स्पॉन्सरशिप है यह ऐसे बच्चों को दिया जाता है जिनके पिता नहीं है या गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं अनाथ बच्चों को पोक्सो या संरक्षण के देख-देख वाले बच्चों को प्रदान किया जाता है।इसी क्रम में स्वर्गीय संजीव गुप्ता के परिवार ने बच्चों के पढ़ाई बाधित नहीं हो इसके लिए स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ हेतु आवेदन दिया है।इसलिए पहली प्राथमिकता पर इन बच्चों के सामने सुरक्षा और शिक्षा दोनों बहुत महत्वपूर्ण है उसको ध्यान में रखते हुए आज यह प्रक्रिया अपनाई गई है।जल्द से जल्द इन दोनों बच्चों को प्रयोजन का लाभ देंगे।इसके लिए आवश्यक कागजात तैयार करने हेतु परिवार को पूर्ण जानकारी दे दी गई है।