पखांजूर : ऐसेबेड़ा क्लस्टर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है।
रिपोर्टर/ स्वतंत्र नामदेव कांकेर ब्यूरो
सुशासन तिहार के चलते कांकेर जिले के ऐसेबेड़ा क्लस्टर में आखिरी जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन कर शिविर का समापन किया गया है।एस डी एम पखांजूर अंजोर सिंह पैकरा से बात करने पर उन्होंने बताया ऐसेबेड़ा क्लस्टर में 2167 मांग पत्र एवं 06 शिकायत पत्र प्राप्त हुए थे।
जिसमें सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना और महतारी वंदन योजना में नाम जोड़ने हेतु मांग किया गया है। एवं राशन कार्ड नहीं बनने से संबंधित 06 शिकायत पत्र प्राप्त हुए थे। शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का निराकरण कर दिया गया है।
शिविर में मुख्य रूप से कलेक्टर कांकेर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, एसडीएम पखांजूर अंजोर सिंह पैकरा, जिला पंचायत सीईओ हरीश मंडावी, डिप्टी कलेक्टर कांकेर रानू मैथ्यूज, तहसीलदार पखांजूर कुलदीप ठाकुर, खाद्य निरीक्षक मुकेश कुमार साहू, जनपद सीईओ उदय प्रकाश नाग, एसडीओ सिंचाई आर एल धीवर, एसडीओ लो.नि.विभाग एके मिलिंद, मंडल अध्यक्ष कापसी अजय बाछाड़, जिला पंचायत सदस्य दीपांकर राय, श्यामल मंडल, मंजू सरदार, नारायण साना, बिमल साहा उपस्थित रहे।