मधुबनी/ बिहार
राजेश कुमार मिश्रा।
मादक पदार्थ के साथ एक संदिग्ध हुआ गिरफ्तार
जयनगर अनुमंडल क्षेत्र सीमा चौकी बेतौन्हा बॉर्डर पर सुबह के लगभग 05:00 बजे सशस्त्र सीमा बल ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताते चलें कि यह छापेमारी उप कमांडेंट विवेक ओझा (प्रचालन) को गुप्त सूचना प्राप्त हुई, उसी आधार पर की गई तत्परता से सीमा चौकी बेतौन्हा के प्रभारी उप निरीक्षक विद्यासागर ने सात जवानों की टीम का नेतृत्व करते हुए सफलतापूर्वक इस तस्करी को विफल किया है। बता दें कि कार्रवाई के दौरान भारत/नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के समीप सीमा स्तंभ संख्या 269/6 से लगभग दो सौ मीटर भारत की ओर से की गई। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति राजकुमार दास, पिता स्वर्गीय धनेश्वर दास, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 08, ग्राम बेतौन्हा, पोस्ट ऑफिस बेला, थाना जयनगर, जिला मधुबनी, बिहार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। आगे तलाशी के दौरान 239.71 ग्राम ब्राउन शुगर तथा एक वजन मापने की डिजिटल मशीन साथ बरामद की गई। जब्त किए गए मादक पदार्थ एवं गिरफ्तार अभियुक्त को विधि सम्मत कार्रवाई हेतु संबंधित थाना जयनगर को सौंप दिया गया है।