लोकेशन भोपाल रिपोर्टर मुकेश सिंह
*वन विभाग का तेंदू पत्ता संग्रहण कार्य कम समय में ही विभाग द्वारा निर्धारी लक्ष्य पूर्ण*
राजधानी भोपाल के नजीराबाद रेंज में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य पूर्ण हो चुका है नजीराबाद वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपक श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया बीते वर्षों की तुलना में इस वर्ष तेंदूपत्ता की क्वालिटी में अच्छा अंतर देखा गया है वही इस वर्ष टारगेट कम समय में ही पूर्ण भी हो गया है विभाग द्वारा लगातार संग्रहण के समय मौके पर पहुंच कर तेंदू पत्ता के संग्रहित गड्डियों का निरीक्षण किया गया ओर समिति सदस्यों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए नजीराबाद रेंज के अंतर्गत दो समितियां तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य करती हैं जिसमें लगभग 50 फड़ है जिसमें तेंदूपत्ता संग्रहण समिति से जुड़े ग्रामीण सदस्य कार्य करते हैं।*कार्य करने वाले मजदूरों को मिलने वाले वेतन की प्रक्रिया*
तेंदू पत्ता संग्रहण करने वाले समिति सदस्यों के कार्ड वन विभाग द्वारा ही जारी किए जाते है कार्ड पर तेंदू पत्ता की कितनी गड्डियां संग्रहण किया गया है इसकी जानकारी फड़ मुंशी द्वारा भरी जाती है व इसके उपरांत विभाग को सौंपी जाती है वन विभाग समिति सदस्यों के वेतन उनको खातों मे डाल दिया जाता है।
*वर्षा से पहले लाइफ लाइन साबित होता तेंदू पत्ता संग्रहण का कार्य*तेंदू पत्ता संग्रहण विभाग द्वारा चलाया जा रहा एक ऐसा उपक्रम हे जो वन क्षेत्रों से जुड़े ग्रामों के लिए लाइफ लाइन साबित होता है जिसमें वन क्षेत्रों से जुड़े ग्रामीण वर्षा से पहले अपने परिवार की जीविका के लिए एक अच्छा साधन मानते जबकि वर्षा के समय रोजगार की समस्या से ग्रामीण जूझते उसी समय तेंदू पत्ता संग्रहण से हुई आमदनी ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी ओर प्रकृति का उपहार साबित होती है।