राधेश्याम शर्मा जिला राजनांदगांव छत्तीसगढ़
समाधान शिविर में हितग्राहियों के समस्याओं का किया गया त्वरित निराकरण, विष्णु के सुशासन में संवर रहा छत्तीसगढ़:-कोमल सिंह राजपूतसमाधान शिविर में हितग्राहियों को श्रमिक कार्ड, पेयजल परीक्षण कीट, राशन कार्ड, केसीसी ऋण, लर्निंग लायसेंस वितरण सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं से किया गया लाभान्वित
छुरिया:- राज्य शासन की मंशा के अनुसार आज छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत भोलापुर में सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम के अंतिम व्यक्तियों के शिकायतों एवं मांगों के निराकरण और विभागीय शासकीय योजनाओं से जनसामान्य को लाभान्वित करने के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भोलापुर समाधान शिविर में कलस्टर के घुपसाल छु,पुर्रामटोला,शिकारीमहाका,बोईडीह,धर्मूटोला,फाफामार,मातेखेड़ा,पठानढोरगी,साल्हेटोला,सीताकसा,केशोटोला,लाममेटा ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी गई और विभागीय शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया।
जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल राजपूत ने कहा कि सुशासन तिहार तीन चरण में आयोजित किया गया। प्रथम चरण में गांव के विकास एवं निजी समस्या और शासन की योजनाओं से लाभ लेने के संबंध में आवेदनों को लिया गया। इसके बाद दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों का निरीक्षण, परीक्षण और सत्यापन किया गया। तीसरे चरण में समाधान शिविर के माध्यम से प्राप्त आवेदनों को समाधान कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत आज समाधान शिविर के माध्यम से पूरा प्रशासन यहां आया है, उन्होंने सभी को शिविर का लाभ लेने कहा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ने कहा कि शासन लगातार सुशासन के क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। विष्णु के सुशासन में हर समस्या का समाधान आपके ही गांव में हो रही है।जनपद पंचायत छुरिया अध्यक्ष संजय सिन्हा ने कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के शासन में व्यक्ति के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है।
समाधान शिविर में कृषि, महिला एवं बाल विकास, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग, खाद्य, आबकारी, वन, राजस्व, परिवहन, समाज कल्याण, शिक्षा, पशुधन विकास, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई और अपने-अपने विभाग से संबंधित विभागीय योजनाओं से हितग्राहियों को अवगत भी कराया गया। शिविर में श्रमिक कार्ड, केसीसी ऋण, राशन कार्ड, लर्निंग लाईसेंस, ग्राम पंचायतों को पेयजल परिक्षण कीट, बिहान कैडर्स के महिलाओं को अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। समाधान शिविर में कलस्टर के बड़ी संख्या में नागरिकों आधार अपडेशन कराया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए स्टॉल लगाया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, मधुमेह का परीक्षण कराया। स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से आवश्यकता अनुसार दवाईयों का वितरण किया गया। वही आयुष विभाग के स्टॉल में जनसामान्य को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाईयों का वितरण किया गया।इस अवसर पर रविन्द्र वैष्णव जिला महामंत्री, एमडी ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष, चन्द्रिका डड़सेना जिला उपाध्यक्ष, मूलचंद लोधी जिला मंत्री,प्रशांत ठाकुर जनपद उपाध्यक्ष,हिरेन्द साहु किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष,बिरम मंडावी जिला पंचायत सदस्य,कांन्ता साहु मंडल अध्यक्ष, खिलेश्वर साहु मंडल अध्यक्ष,हिरदे देवांगन मंडल अध्यक्ष,भेषबाई साहु, उत्तरा निषाद,हेमिन साहु, प्रकाश मोटघरे समेत जनप्रतिनिधिगण व अधिकारी कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।