Etawah News: जसवंतनगर में दो वारंटी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: 21 मई को थाना जसवन्तनगर इटावा से 02 नफर वारंटी अभियुक्तगण 30 वर्ष सतीश उर्फ मस्ते पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पिपरेदी थाना जसवन्तनगर इटावा उम्र करीव सम्बन्धित NBW मा0न्यायालय ACJM II इटावा मु0न0- 8990/23 अ0सं0 132/19 धारा 60(1) ex act तारीख पेशी तथा जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र शैलेन्द्र उर्फ पप्पू हलवाई निवासी रेल मण्डी BSNL टावर थाना जसवन्तनगर इटावा उम्र 21 वर्ष सम्बन्धित NBW मा0न्यायालय ADJ-12 इटावा विशेष वाद संख्या 1243/2024 अ0सं0 231/2024 धारा 312/313 भादवि0 तारीख पेशी 27.05.2025 को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय भेजा गया ।